- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

भारत सिंह के लिए वरदान साबित हुआ जन कल्याण पंचायत शिविर

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए एवं ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। भरतपुर जिले में विगत शुक्रवार से 20 ग्राम पंचायतों में प्रारंभ हुए शिविरों में पहले ही दिन आमजन को व्यापक लाभ मिलने लगा है। जिले की ग्राम पंचायत माढौनी में आयोजित शिविर का जिले के प्रभारी मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने उद्घाटन कर लाभार्थियों को पीपीओ देकर लाभान्वित किया। पहला शिविर भारत सिंह, निवासी माढौनी के लिए वरदान साबित हुआ जब उन्हें शिविर में ही प्रभारी मंत्री द्वारा हाथों-हाथ पेंशन का पीपीओ प्रदान किया गया। कई महीनों से सरकारी कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी पेंशन की स्वीकृत नहीं हो रही थी, वहां शिविर में ही पेंशन का पीपीओ मिलने के बाद भारत सिंह खुशी से गद्गद् हो गया। शिविर में भारत सिंह के साथ अन्य नौ लोगों को पेंशन स्वीकृत की गयी और उन्हें भी मोैके पर ही पीपीओ प्रदान किये गये। सभी लाभार्थी ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शिविरों की प्रशंसा की।

जयपुर, 18अक्टूबर 2016

Click for main page [1]