- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मेरे परिवार को मिला अब मिला सम्बल

नाम- पूनम जावड़ा,
उम्र- 25 वर्ष
गांव/कस्बा- खौड (पाली)
जिला- पाली
शैक्षिक योग्यता- 12वीं
प्रशिक्षण कोर्स- मेकअप आर्टिस्ट
वर्तमान पद- ब्यूटिशियन,
मयूरी ब्यूटी पार्लर, पाली
आय- 12000 रूपये प्रतिमाह

मैं पूनम जावड़ा ग्रामीण गरीब परिवार से हूं मेरी शिक्षा 12वीं कक्षा तक ही है और किसी प्रकार का जाॅब करना असम्भव सा था। कुछ समय पहले मुझे मेरे पति ने बताया कि राजस्थान सरकार के राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से निःशुल्क मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाया जा रहा है। मेरे पति ने निगम द्वारा संचालित स्पेस शि़क्षण समिति में इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त की तथा मैंने भी समिति जाकर इस योजना की जानकारी लेकर मेकअप आर्टिस्ट हेतु आवेदन किया और प्रशिक्षण करने का मानस बना लिया। लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ 25 किलोमीटर जाकर प्रशिक्षण करना एक चुनौती से कम नहीं था। मुझे अपने आप के लिये रोजगार और परिवार को आर्थिक सम्बल देना था इसलिए मैंने यह मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करने की ठान ली। शुरूआत में मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन मेरे सास ससुर के सहयोग से यह भी सम्भव हो गया।

मैंने दिनांक 19 जून 2015 को मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स स्पेस शि़क्षण समिति, पाली में शुरू किया जो कि आरएसएलडीसी की नियमित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित है इस कोर्स में मुझे ब्यूटी पार्लर की गहन और विस्तृत जानकारी विषेशज्ञ ट्रेनर द्वारा दी गई चूंकि मेरे पास इतने रूपये नहीं थे कि मैं रूपये देकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकू और ऐेसे मैं मेरे लिये निःशुल्क प्रशिक्षण सरकार द्वारा मेरे लिये सौगात जैसा था।

इस कड़ी में मुझे पाली जिले में सबसे बड़े मयूरी ब्यूटी पार्लर में रोजगार के लिए साक्षात्कार करवाया गया जिसमें मेरा ब्यूटिशियन में चयन हुआ। और मैंने 02.10.2015 को ब्यूटिशियन के तौर पर कार्य शुरू किया मेरे कार्य से ब्यूटि पार्लर संचालक भी संतुष्ट है वर्तमान में मेरा वेतन 12 हजार रूपये हैं। मेरे कार्य को देखते हुए ब्यूटि पार्लर संचालक ने शादी समारोह, मेहंदी एवं अन्य ब्यूटिशियन आॅर्डर के लिये मुझे बाहर भेजना शुरू किया जिससे मेरी अतिरिक्त आय भी शुरू हो चुकी हैं।

आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं मेरे परिवार के लिए अच्छा कमा रही हूं तथा जिससे मेरी आर्थिक परेशानियां दूर हुई है और मैं एक खुशहाल जिंदगी जी रही हु। मैं हृदय से राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम एवं स्पेस शिक्षण समिति को धन्यवाद देना चाहूंगी जिससे मेरा सपना सच हुआ है।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]