- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

Concrete steps of rail budget towards an Incredible India

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरूवार को लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट का स्वागत किया है। उन्होंने सुरक्षा, रेल क्षमता में विस्तार एवं आधुनिकीकरण, सुखद व सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ रेलवे को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के प्रस्तावों की भी सराहना की। उन्होंने इस बजट को अतुल्य भारत के लिए अतुल्य रेल की दिशा में एक सराहनीय एवं ठोस कदम बताया।

श्रीमती राजे ने कहा कि रेल बजट में भारतीय रेल के संसाधनों के विकास, क्षमता विस्तार और रेल मार्गों के गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं विद्युतीकरण पर जोर दिया गया है ताकि रेल देश के आर्थिक विकास की मुख्य धुरी बन सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल बजट में आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा पर विशेष बल देते हुए रेलवे ओवरब्रिज-अण्डरब्रिज के निर्माण कार्यों के लिए 26 गुना अधिक राशि का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को 5 मिनट के अन्दर टिकट उपलब्ध कराने के लिए आॅपरेशन फाइव मिनट, यात्रियों की समस्याओं एवं सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए 24 घंटे हैल्पलाइन की सुविधा, ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अलग विभाग, ई-केटरिंग, बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों तक वाई-फाई सुविधा का प्रस्ताव भी स्वागत योग्य है।

श्रीमती राजे ने कहा कि महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा दिया जाना स्वागत योग्य कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन एवं निगरानी, संसाधनों की व्यवस्था तथा भूमि अधिग्रहण जैसे कार्यों के लिए राज्यों को भागीदार बनाने का प्रस्ताव रेल सेवाओं के विस्तार में सहायक होगा।

रेल बजट के महत्वपूर्ण बिन्दु

जयपुर, 26 फरवरी 2015