- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

प्रदेश में सहकारिता को सशक्त किया

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (7 जुलाई) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि आपसी सहयोग से देश, प्रदेश और समाज के विकास में भागीदार बनना सहकारिता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सहकारिता हमारी विशिष्ट परम्परा है और सहकार की भावना हमें विरासत में मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सहकारिता और सहकारी संस्थाओं को लगातार मजबूत किया है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से हमारे किसान भाइयों को सशक्त बनाने के ठोस उपाय किए गए हैं। आज राजस्थान ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण में अग्रणी है। सहकारी बैंकों से जुड़े 29 लाख से अधिक किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्जा माफ किया गया है। इसके अलावा फसली ऋण से जुड़े सभी किसानों की दुर्घटना बीमा राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की गई है।

श्रीमती राजे ने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश में सहकारी समितियां और अधिक उत्कृष्टता से कार्य कर राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

जयपुर, 6 जुलाई 2018