- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

अनुसूचित जनजाति वर्ग से पहला मुख्य सचिव बनाये जाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

Chief Minister created first Chief Secretary from ST Category

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आईएएस श्री ओ.पी. मीणा को मुख्य सचिव बनाये जाने पर मीणा समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया।

विधायक श्री जगदीश मीणा, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर मीणा एवं श्री कन्हैया लाल मीणा के नेतृत्व में आये मीणा समाज के लोगों ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से पहला मुख्य सचिव बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि 36 की 36 कौम को साथ लेकर प्रदेश का समग्र विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी समुदायों को साथ लेकर विकास करने में विश्वास रखती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की ‘आओ साथ चलें’ की भावना के साथ कदम से कदम मिलाकर देश और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सुखलाल सहित बड़ी संख्या में मीणा समाज के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

जया दवे राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष मनोनीत

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जया दवे को राजस्थान संस्कृत अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
आदेशानुसार जया दवे को राजस्थान संस्कृत अकादमी के विधान की धारा 5 (क) के तहत 3 वर्ष की अवधि के लिए मनोनीत किया है।

जयपुर, 1 जुलाई 2016