- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट में टाटा, रिलायंस, महिंद्रा, अडानी, बिड़ला, गोदरेज सहित अनेक औद्योगिक समूहों के प्रमुख लेंगे भाग

शीर्ष उद्योगपतियों एवं औद्योगिक घरानों ने करवाया रजिस्ट्रेषन

जयपुर में 19 एवं 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरषिप समिट-2015 में भारत के शीर्ष औद्योगिक घराने और उद्योगों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होनें अपना रजिस्ट्रेषन करवाकर समिट में भाग लेने की पुष्टि की है।

Mr. Anil Agarwal

Mr. Adi Godrej

Mr. Anand Mahindra

Mr. Anil Ambani

Mr. Cyrus Mistry

Mr. Gautam Adani

Mr. Kumaramangalam Birla

Mr. Rakesh Bharti Mittal

श्री साइरस पी मिस्त्री, टाटा संस के अध्यक्ष; श्री अनिल अम्बानी, रिलायंस अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप के अध्यक्ष; श्री आनंद महिंद्रा, अध्यक्ष, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड; श्री राकेष भारती मित्तल, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष; श्री गौतम अडानी, अडानी समूह के अध्यक्ष; श्री आदि गोदरेज, गोदरेज समूह के अध्यक्ष; श्री कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष; श्री अनिल अग्रवाल, वेदांता समूह के अध्यक्ष; श्री अजय श्रीराम, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेषक, सहित अनेक औद्योगिक समूहों के प्रमुख समिट में भाग लेने वालों की सूची में शामिल है।

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट 2015 दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन है। इसका मुख्य उद्देष्य राजस्थान में निवेष के लिए प्रेरित कर राज्य के सतत एवं समावेषी विकास के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ भागीदारी स्थापित करना है।

रिसर्जेंट राजस्थान में भाग लेने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड़ के चेयरमैन, श्री आनन्द महिंद्रा ने बताया कि “महिंद्रा गु्रप द्वारा निवेष हेतु राजस्थान महत्वपूर्ण प्रदेष के रूप में उभरा है। राजस्थान सरकार के साथ भागीदारी में जयपुर में महिंद्रा वल्र्ड सिटी का निर्माण कराया गया है, जिसमें राज्य में निवेश करने वाली अन्य कंपनियों को विश्व स्तर की औद्योगिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के पैमाने में भारत को वैश्विक स्तर पर और ऊपर ले जाने में राजस्थान जैसे अन्य राज्यों द्वारा व्यापार एवं उद्योगों के लिए बनायी गयी सक्रिय एवं अनुकूल नीतियां महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट के लिए राज्य सरकार को मेरी शुभकामनायें।”

निवेष को प्रोत्साहित करने की दिषा में राज्य सरकार के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष, श्री राकेष भारती मित्तल ने कहा कि “मुझे प्रसन्नता है कि मैं रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट में भाग ले रहा हूँ। राजस्थान गत कुछ वर्षों में प्रगतिषील नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के चलते भारत के शीर्ष निवेष गंतव्यों में से एक के रूप में उभरा है। राज्य में खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों की स्थापना की अपार क्षमता है, इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान मिलेगा। मैं माननीय मुख्यमंत्री को उनके साहसिक और दूरदृष्टि पूर्ण कार्यों के लिए बधाई देता हूॅ।”

वेदांता समूह के अध्यक्ष, श्री अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में निवेष के सम्बंध में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “राजस्थान में संस्कृति और उद्यम की एक समृद्ध परंपरा रही है, जो इसके नये प्रयासों और नवाचार की भावना को दर्षाते हैं। राज्य में हाइड्रोकार्बन, जिंक और सीसा का अच्छा भंडार है। इसके अतिरिक्त प्रदेष में राॅक फास्फेट, पोटाष, लिग्नाईट, सोना और विष्व का सर्वश्रेष्ठ मार्बल पत्थर है। प्रदेष की भूगर्भीय स्थिति अभूतपूर्व है। वैश्विक निवेश को आकर्षित करने की राजस्थान के विशाल क्षमता की मैं प्रशंसा करता हूॅं। राज्य सरकार की प्रगतिषील नीतियां, व्यापक परिवहन नेटवर्क और भूमि की उपलब्धता, जो किसी भी व्यापार के संचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं, राजस्थान को निवेश के लिए आकर्षक बनाती है। राज्य में लम्बे समय से निवेष के अनुभव के आधार पर मैं स्वयं यह कह सकता हॅू कि मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर में राजस्थान में स्किल्ड मेन पावर अद्धितीय है। राजस्थान के विकास में एक सहभागी होने की वेदांता को प्रसन्नता है। राज्य में प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र के सतत विकास के लिए अपनी विशेषज्ञता के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आगामी 3 वर्षों में हम राज्य में 20 हजार करोड़ से अधिक पूँजी का निवेष करेंगे।”

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट के बारे मेंः

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट 19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान में निवेश के माहौल और अवसरों पर वार्ता करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख निवेशक और नीति निर्माता, राजनीतिक नेतृत्व, अधिकारी, स्थानीय व्यापार जगत के लीडर्स एक मंच पर आयेंगे। यह समिट सीआईआई के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है। समिट के दौरान थिमेटिक सेमिनार, कन्वेंषन, पैनल डिस्कषन, डिस्कषन फोरमस्, बी 2 बी व बी 2 जी मीटिंग्स, एग्जीबिषन पैवेलियन एवं अन्य नेटवर्किंग कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार को आषा है कि इस समिट के परिणामस्वरूप राज्य में वैश्विक निवेशकों का रुझान और निवेष के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ेगी। अधिक जानकारी के लिये कृपया विजिट करेंः http://resurgent.rajasthan.gov.in/

जयपुर, 9 नवम्बर 2015