- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मेरा कौषल

नम – अर्जुन लाल मौर्य
उम्र – 22 वर्ष
गांव/जिला – शाहपुरा, जिला जयपुर
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं पास
प्रशिक्षण प्रदाता – ओमनीसाॅफट
प्रशिक्षण कोर्स – डी.डी.यू. जी.के.वाई. (आई.टी.हेल्प.डेस्क. अटेन्डेंट)
प्रषिक्षण समाप्त दिनांक – 14 फरवरी 2015
वर्तमान नियोक्ता – अपोलो हाॅस्पीटल
पद – आई.टी असिस्टेन्ट
आय – 21000 रूपये प्रतिमाह

अर्जुन लाल जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के छोटे से गांव नयावास से आया है जहाँ उसके पिताजी की एक दुकान हैं। इससे पुरे परिवार का खर्च चलता है। उसके परिवार में कुल 5 सदस्य है और उपयुक्त आमदनी न होने के कारण वह बहुत दुखी थे और रोजाना परिश्रम करके जैसे तैसे अपना जीवन ज्ञापन कर रहे थे।

अर्जुन लाल ने 12वीं पास करके नरसिंग के कोर्स में प्रवेष लिया। 2012 में नरसिंग पास करके रोजगार की तलाष करने लगा ताकि माता-पिता की मदद कर सके। लेकिन उसे निराषा ही हाथ लगी। नरसिंग करने के पष्चात 2 साल तक उसे कोई भी जोब प्राप्त नही हुई। जहाॅ जाॅब के लिए जाता, वहाॅ पैसे देने की बात सामने आती थी। सभी जगह से निराष होने के उपरान्त उसे इस कोर्स के बारे मे सुना और आई.टी.हेल्प.डेस्क. अटेन्डेंट मे प्रवेष लिया। जहां पर उसे उचित सलाह दी गई। पढाई के साथ-साथ उसकी स्कीलस सुधारी गई, और इन्टरव्यू के लिए तैयार किया गया।

कोर्स समाप्त होने पर इसे मेक्सवेल हाॅस्पिटल में जोब दिलायी गई जहां उसकी सैलरी 8000 रूपये थी। वहाॅ पर 5 महिने जोब करने के बाद उसका सेलेक्षन अपोलो हाॅस्पिटल, दिल्ली में हो गया। जहाॅ पर उसे 21000 रूपये प्रति माह वेतन के रूपमें दिया जा रहा हैं। वह और उसका परिवार इस जोब से बहुत खुष हैं।

अर्जुनलाल ने अपनी लगन और मेहनत से तथा ओमनीसाॅफट के मार्गदर्षन से नियमित पढाई की और आज वो सफलता के इस मुकान पर है।

अर्जुनलाल आरएसएलडीसी तथा ओमनीसाॅफट को धन्यवाद देता है जिसने उसके जीने की राह बदल दी।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]