- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

पैतृक विभाग को नहीं लेनी होगी पंचायतीराज विभाग से सहमति

vasundhara raje public hearing

पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित विभागों के कर्मचारियों के स्थानांतरण में राहत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिश पर पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित विभागों के कर्मचारियों के स्थानांतरण में राहत दी है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में शनिवार को जारी नए निर्देशों के अनुसार इन कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए उनके पैतृक विभाग को पंचायतीराज विभाग से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। ये निर्देश स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए 12 मार्च, 2018 से दी गई छूट की अवधि तक जारी रहेंगे।

नए निर्देशों के अनुसार इन कर्मचारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए पंचायत समिति एवं जिला परिषद को पैतृक विभाग की स्वीकृति लेनी होगी। राज्य सरकार ने सम्बंधित विभागों द्वारा पूर्व में जारी किए जा चुके तबादला आदेशों के लिए भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की है।

जयपुर, 16 जून 2018