- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

गौ-पुर्नवास केन्द्र हिंगोनिया के बारे में तथ्यात्मक विवरण

CM Vasundhara Raje - Hingonia Gaushala

वर्तमान में गौ पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया में 8000 से अधिक गौवंश है। इनमें से अधिकांश वह गौवंश है जो बीमारी की अवस्था में एम्बुलेंस के माध्यम से यहां लाए जाते है। इसके अलावा वह गौवंश भी इसमें शामिल है जो आवारा पशुओं के रूप में यहां पकड कर लाए जाते है। गौ पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया में गायों के लिए 23 बाड़े है। चारे एवं अन्य व्यवस्थाओं पर वर्ष 2007-08 से अब तक किए जा रहे व्यय का ब्यौरा-

वर्षचारा व अन्य
2007-08518.59 लाख रुपये
2008-09125.19 लाख रुपये
2009-10195.37 लाख रुपये
2010-11281.23 लाख रुपये
2011-12358.98 लाख रुपये
2012-13499.87 लाख रुपये
2013-14815.34 लाख रुपये
2014-151078.81 लाख रुपये
2015-161078.26 लाख रुपये

2012 से बीमार पशुओं को उठाने के लिए एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की गई जिसके कारण गौ पुर्नर्वास केन्द्र हिंगोनिया में बीमार पशुओं की संख्या में वृद्धि हुई एवं पशुओं की मृत्यु दर भी बढ़ी:-

वर्षपशुओं की मासिक औसत संख्याबेसहारा एवं घायल पशुओं की औसत मासिक आवकमृत पशओं की मासिक औसत संख्याऔसत मृत्यु दर:
2009442767573316.56
2010350775757816.46
2011440868060013.60
201243984433127.09*
201354497304628.47*
201465728706429.76*
201595451348107711.28*
जुलाई 2016 तक81221190105311.31*

(*एम्बुलेंस आने के बाद)

जयपुर, 6 अगस्त 2016