- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

हमने साढे़ चार साल में जोधपुर जिले को 13 हजार 500 करोड़ दिये, कांग्रेस ने पूरे पांच साल में 4 हजार 500 करोड़ ही खर्च किये

1632 करोड़ विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने जोधपुर जिले में विकास कार्यों के लिए पिछले साढे़ चार साल में 13 हजार 500 करोड़ रूपये मंजूर किये जबकि जोधपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री रहे श्री अशोक गहलोत ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में करीब साढे़ चार हजार करोड़ ही इस जिले के विकास में खर्च किये। इतना ही नहीं जोधपुर विकास प्राधिकरण ने सरकार के आखिरी छः महीनों में बिना वित्तीय स्वीकृति के ताबड़तोड़ पत्थर लगाये, विकास कार्यों पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ और जोधपुर विकास प्राधिकरण पर 1200 करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ गये।

श्रीमती राजे गुरूवार को जोधपुर में लोक देवता वीर तेजाजी ओवर ब्रिज के लोकार्पण एवं भैरोंसिंह शेखावत ओवर ब्रिज के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। श्रीमती राजे ने करीब 74 करोड़ की लागत से बने वीर तेजाजी ओवर ब्रिज को आमजन को समर्पित किया। उन्होंने करीब 75 करोड़ की लागत से बनने वाले भैरोंसिंह शेखावत ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया।

जो वादे किये वे हमने पूरे किये

इस अवसर पर आयोजित सभाओं में श्रीमती राजे ने कहा कि आज करीब 1600 करोड़ रूपये के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास जोधपुर में हुए हैं। हमारी सरकार पर कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि जोधपुर के विकास के लिए हमने पैसा नहीं दिया। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि झूठे वादे करने की मेरी आदत नहीं है, जो वादे मैंने किये उन्हें पूरा करने का भी काम किया है।

हमने विकास के नाम पर सिर्फ पत्थर नहीं लगाये

उन्होंने कहा कि काम करने वालों का रास्ता आसान नहीं होता। जिन्हें काम नहीं करना होता है वे मीठी बातें कर जनता को बरगलाते हैं और विकास के नाम पर सिर्फ पत्थर लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का फिर से एमओयू कर हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के 40 हजार करोड़ रूपये बचाये हैं। प्रदेश में आधुनिक तकनीक से युक्त रिफाइनरी बनेगी, जिसे लोग लम्बे समय तक याद रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो अच्छे कार्य किए हैं, उनको देखते हुए आप भी अपना पूरा प्यार और सहयोग करेंगे तो हम मिलकर राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनायेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की जनता ने वहां की सरकारों को लगातार 15 साल मौका दिया और स्थायित्व के कारण वहां विकास भी तेज गति से हुआ। अच्छा काम करने वालों का साथ देंगे तो प्रदेश फिर से गढ्ढे में नहीं जायेगा और जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।

जनता का आशीर्वाद और प्यार ही मेरी ताकत

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रमों में माताओं और बहनों ने जो चुनरी मुझे ओढाई है, वो वजन में हल्की जरूर है, लेकिन इसके साथ जो जिम्मेदारी का बोझ आप लोगों ने मेरे कंधों पर रखा है, उसका मुझे अहसास है। इस चुनरी की इज्जत बनाये रखते हुए अपनी जिम्मेदारी को मैं पूरी तरह निभाऊंगी। आपका आशीर्वाद और प्यार मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि मैंने जिस दिन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी उसी दिन मैंने कहा था कि मैं राज करने नहीं सेवा करने आई हूं।

किसानों के दुख-दर्द को हमने समझा

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के दुख-दर्द को हमने समझा है। हमने सहकारी बैंकों के अल्पकालीन फसली ऋण से जुड़े सभी किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया है। इस योजना में लघु एवं सीमान्त किसानों के 30 सितम्बर, 2017 तक के बकाया ऋण पर ब्याज और पेनल्टी माफ करने के बाद शेष बचे ऋण में से 50 हजार तक का कर्जा माफ किया गया है।

इससे प्रदेश के 29 लाख 30 हजार किसानों का 8 हजार 415 करोड़ रूपये का कर्जा माफ होगा। अकेले जोधपुर जिले के 1 लाख 25 हजार 112 किसानों का 530 करोड़ रूपये का कर्जा माफ हुआ है। इनके अलावा ऐसे अन्य किसान जो ऋण चुकाने की स्थिति में नहीं है, उन्हें राहत देने के लिए ‘राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग’ का गठन किया जा रहा है। इस आयोग के सामने ऋणी किसान अपना पक्ष रख सकेगा और वरीयता के आधार पर उसे शीघ्र राहत मिलेगी।

बिना किसी भेदभाव के किया विकास

श्रीमती राजे ने कहा कि जोधपुर से भोपालगढ़, आसोप, खजवाना, कुचेरा कस्बों को यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज 127 किलोमीटर के बनाड़-भोपालगढ़ आसोप-कुचेरा राज्य राजमार्ग का शिलान्यास हुआ है। इससे जोधपुर तथा नागौर जिले के एनएच-25 और एनएच-58 आपस में जुड़ जाएंगे। इसके अलावा 83 किमी लम्बी भावी-पीपाड़ सिटी की खींवसर सड़क का भी शिलान्यास किया गया है। इन विकास कार्यां से पूरा पश्चिमी राजस्थान लाभान्वित होगा। बात सिर्फ जोधपुर के विकास की ही नहीं है, हमने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किये।

जोधपुर जिले को मिलेगा मीठा पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जोधपुर के लोगों को पेयजल की कमी से छुटकारा दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। माणकलाव दांतिवाड़ा क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना का शुभारंभ हुआ है। इससे भोपालगढ़ और बिलाड़ा के 119 गांवों और 2 शहरों को हिमालय का मीठा पानी मिलेगा। इसी तरह देवानिया नाथड़ाऊ क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना से शेरगढ़ तथा लोहावट के 248 गांवों को पीने के लिए हिमालय का मीठा पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बावड़ी कल्ला खारा जलोड़ा क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना से फलौदी तथा लोहावट के 43 गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। हमने पीलवा-सादड़ी जंबेश्वर नगर पेयजल परियोजना का काम पूर्ण कर 15 गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। आज जनता को समर्पित इन योजनाओं से जोधपुर के लोगों को जल संकट से राहत मिलेगी।

श्रीमती राजे ने शेरगढ़ राजकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर शिरोमणि राव देवराज राठौड़ के नाम पर तथा राजकीय महाविद्यालय बालेसर का नामकरण वीर योद्धा राणा उगम सिंह इन्दा के नाम पर करने की घोषणा की।

इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री पीपी चौधरी, राज्यसभा में मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया, मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर, सांसद रामनारायण डूडी, कर्नल सोनाराम, विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, बाबूसिंह राठौड़, कैलाश भंसाली एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास/उद्घाटन-

 लोकार्पण/उद्घाटनलागत
कुल1632 करोड़ रुपये
1.लोक देवता वीर तेजाजी ओवर ब्रिज73.75 करोड़
2.माणकलाव दांतीवाड़ा पीपाड़ बिलाड़ा क्षेत्रीय पेयजल परियोजना308 करोड़
3.देवानिया नाथड़ाऊ क्षेत्रीय पेयजल परियोजना234.46 करोड़
4.बावड़ी कल्ला खारा जालोड़ा क्षेत्रीय पेयजल परियोजना120.81 करोड़
5.सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सालावास (द्वितीय चरण)40.41 करोड़
6.200 केवी जीएसएस, झालामण्ड43.52 करोड़
7.132 केवी जीएसएस, नाथड़ाऊ12 करोड़
8.बनाड़-भोपालगढ़-आसोप-कुचेरा रोड (स्टेट हाइवे-63)8 करोड़
9.सरदार राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान5.72 करोड़
10.पुलिस स्टेशन, बोरानाड़ा1.70 करोड़
11.राजकीय महाविद्यालय बालेसर3 करोड़
शिलान्यास
1.बरनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा रोड (स्टेट हाइवे-63)346.79 करोड़
2.भावी-पीपाड सिटी-खींवसर सड़क (स्टेट हाइवे-86-सी)144.97 करोड़
3.सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बासनी बेन्दा71.46 करोड़
4.मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, मथुरादास माथुर चिकित्सालय2.20 करोड़
5.उपखण्ड कार्यालय भवन, बालेसर2 करोड़
6.तहसीलदार भवन, बालेसर1.75 करोड़
7.आईटीआई सेखाला10 करोड़
8.बीजेएस कॉलोनी में आरटीओ आरओबी शिलान्यास75 करोड़
9.वीर दुर्गादास राठौड़ मल्टी लेवल ब्रिज लोकार्पण126 करोड़

जोधपुर/जयपुर, 21 जून 2018