- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

‘ट्रिपल ए’ कार्यक्रम का दूसरे जिलों में विस्तार होगा

Vasundhara Raje AAA Programme

कलक्टर-एसपी कान्फ्रेंस का दूसरा दिन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था अंतरा फाउंडेशन के साथ मिलकर झालावाड़ में चल रहे अक्षदा कार्यक्रम ’ट्रिपल ए’ का प्रदेश के विभिन्न जिलों में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों वाले जिले चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती राजे कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दूसरे दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के विस्तार में जनजाति क्षेत्र के जिलों पर फोकस किया जाना चाहिए।

कांफ्रेंस मेें अंतरा फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक श्री अशोक अलेक्जेंडर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा उनके पोषण स्तर में सुधार के लिए संचालित अक्षदा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण दिया। इस कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर काम करने वाली एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाडी कार्यकर्ता मिलकर गांवों के नक्शे तैयार करती हैं, जिनमें प्रसूताओं, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषण की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहती है।

श्री अलेक्जेंडर ने कहा कि इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नक्शों के जरिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए काम करना आसान हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत गांव में 13 से 19 वर्ष की किशोरियांे को भी जोड़ा जा रहा है तथा वे स्वयं उत्साहित होकर अपने गांव की गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं की देखभाल में भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि मई माह के अंत तक झालावाड के साथ-साथ बारां जिले के सभी गांवों की मैपिंग पूरी कर ली जाएगी।

प्रस्तुतीकरण के दौरान चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा कि एएनएम और आशा सहयोगिनी को आंगनबाडी कार्यकर्ता का सहयोग मिलने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर जैसी संवेदनशील समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सकेगा। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को जोड़ने के नवाचार के अच्छे परिणाम आएंगे।

इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, संसदीय सचिव, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 5 मई 2016

क्लिक करें मुख्य कलेक्टर-एसपी सम्मेलन पेज के लिए [1]