- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

पारदर्शी एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री को सौंपा सीएसआई ई-रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड

सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को प्रदान किया गया ’ई रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड’ बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को सौंपा।

श्रीमती राजे ने इस उपलब्धि के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आईटी का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत चार वर्षों में प्रदेश में आईटी के क्षेत्र में हुए नवाचारों ने पूरे देश में मिसाल कायम की है और राजस्थान आईटी के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता में 20 जनवरी को सीएसआई के 52वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री को ई-रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड मुख्यमंत्री के स्थान पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम में प्रदेश की कई योजनाओं को विभिन्न श्रेणी में सीएसआई – निहिलेंट ई-गवर्नेंस अवार्ड 2017 से पुरस्कृत किया गया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बताया कि ई-गवर्नेंस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में राजस्थान को स्टेट कैटेगिरी अवार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में राज ई-ज्ञान, महिला सुरक्षा के क्षेत्र में राज महिला सुरक्षा सर्वश्रेष्ठ तकनीक अवार्ड, फ्रॉड डिटेक्शन फ्रेम वर्क के लिए सीएसआई निहिलेंट अत्याधुनिक तकनीक अवार्ड, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए ई-गवर्नेंस अवार्ड तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को पुरस्कृत किया गया।

उल्लेखनीय है कि कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने ई-गवर्नेंस को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार वर्ष 2002 से देना शुरू किया है। इन पुरस्कारों के लिए प्राप्त होने वाले आवेदनों का सरकार, उद्योग क्षेत्र, अकादमी और व्यावसायिक सोसायटी के कई विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन किया जाता है।

जयपुर, 31 जनवरी 2018