- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री को मंत्रियों ने बताये अपने-अपने जिलों के हाल

भरतपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मंगलवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में एक अनौपचारिक बैठक में मंत्रियों ने ’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सम्भाग के चारों जिलों भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और करौली में हुई जनसुनवाई और मौके पर ही हुए समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिये चारों जिलों में जन सुनवाई के लिये अलग-अलग मंत्रियों को प्रभारी बना रखा है।

मुख्यमंत्री को बैठक में भरतपुर जिले के बारे में प्रभारी मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, श्री कालीचरण सर्राफ एवं श्री हेमसिंह भड़ाना ने, धौलपुर जिले के बारे में प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ व श्री अरुण चतुर्वेदी ने तथा सवाईमाधोपुर जिले के बारे में प्रभारी मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, श्री युनूस खान और श्री नन्दलाल मीणा ने अपने-अपने जिलों का फीडबैक दिया।

श्रीमती राजे को करौली जिले के बारे में प्रभारी मंत्री श्री सांवरलाल जाट व श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने फीडबैक दिया। करौली जिले में ’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के एक अन्य प्रभारी, सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह इस अनौपचारिक बैठक में उपस्थित नहीं थे। श्री अजय सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री परसराम मदेरणा की अंत्येष्टि में राज्य सरकार की ओर से भाग लेने के लिये जोधपुर गये हुए हैं, इसलिये श्री जाट व श्री खींवसर ने ही जिले का फीडबैक दिया।