- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

विश्व पर्यटन मानचित्र पर राजस्थान का मान बढ़ाएं

जयपुर, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे ’’अतिथि देवो भवः’’ की पुरातन परम्परा का ध्यान रखते हुए राजस्थान को विश्व पर्यटन मानचित्र में उत्कृष्ट स्थान पर स्थापित करने का संकल्प लें।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थानवासी भाग्यशाली है कि उन्हें प्रकृति ने बहुमूल्य सौन्दर्य और इतिहास ने स्वर्णिम विरासत सौंपी है। राज्य की बहुरंगी संस्कृति, यहां का शिल्प, कला, ऐतिहासिक किले, भव्य महल और अद्भुत हवेलियां विश्व के सर्वाधिक पर्यटकों को यहां खींचकर लाते हैं। उनके सामने हमें राजस्थान का उजला पक्ष प्रस्तुत करना चाहिए।
आज वैज्ञानिक प्रगति के कारण विश्व के सभी देश, दूसरे देशों के बहुत नजदीक आ गए हैं। तो पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत बदलाव आ गया है। हमें इस बदलते युग में राजस्थान को विश्व का अग्रणी पर्यटनस्थल बनाना है।

राज्य सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक विरासत, लोक एवं शिल्पकला, मेलों, त्यौहारों और संगीत व नृत्य आदि को संजोकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और पर्यटक रुचि के स्थानों का प्रचार-प्रसार करके हम और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना चाहते हैं। हमें पर्यटकों के सम्मुख राजस्थान की बहेतरीन तस्वीर प्रस्तुत कर राज्य का मान बढाने के प्रयास करने चाहिए।