- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री से इजरायल के राजदूत ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 20 मई। इजराइल के राजदूत श्री अलोन यूस्पीज ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से शिष्टाचार भेंट की और भारत-इजराइल विशेषकर राजस्थान के साथ प्रस्तावित विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री से भेंट करने के पश्चात श्री यूस्पीज ने कहा कि श्रीमती वसुंधरा राजे इजराइल की पुरानी गहरी मित्रा है और विकास के प्रति उनकी सोच अद्भुत है। उन्होंने बताया कि श्रीमती राजे के साथ हुई मुलाकात में कृषि एवं जल विचार-विमर्श के दो प्रमुख मुद्दे रहे। ‘कृषि-तकनीकी’ पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

राजदूत ने बताया कि इजराइल और राजस्थान की परिस्थितियों में बहुत कुछ समानता हेै, ऐसे में कम पानी में अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अतः इजराइल और राजस्थान सरकार मिलकर ऐसी परियोजनाओं पर काम करने की इच्छुक है, जिससे बेहतर कृषि तकनीक का प्रयोग कर अच्छे परिणाम हासिल किए जा सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन के क्षेत्रा में भी हम मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान का विश्वभर में बेजोड़ स्थान है और जयपुर-जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थल सैलानियों में बेहद लोकप्रिय है। इजराइल से भी बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान का भ्रमण करने आते हैं।