- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया से बदलेगी देश की दशा और दिशा

जयपुर, 16 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया देश की दशा और दिशा बदलेगी, जिसका राजस्थान को भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। श्रीमती राजे लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले अभूतपूर्व बहुमत के बाद शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित कर रही थीं।

मोदी अब अच्छे दिन लाने वाले हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अब देश में अच्छे दिन लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में जिस तरह से प्रदेशों के साथ सौतेला व्यवहार होता था, अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में नहीं होगा।

देशवासियों, प्रदेशवासियों और कायकर्ताओं का आभार
श्रीमती राजे ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए देशवासियों, प्रदेशवासियों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि 36 की 36 कौमों ने जात-पात से ऊपर उठकर भाजपा को अपूर्व जनमत दिया और प्रदेश में मिशन-25 को कामयाब बनाया।

टीम राजस्थान का कमाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन-25 की कामयाबी टीम राजस्थान का कमाल है। यह वहीं टीम राजस्थान है, जिसने ऐसा ही कमाल विधानसभा चुनाव में 163 सीटें भाजपा की झोली में डालकर दिखाया था।

सुराज स्थापित कर करेंगे सपने साकार करने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता ने विधानसभा की तरह लोकसभा में भी भाजपा को अपना अभूतपूर्व समर्थन देकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने इसे जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार सुराज स्थापित कर जनता के सपनों को साकार करने का प्रयास करेगी।

कदम मिलाकर चलना होगा
श्रीमती राजे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से भाजपा यहां तक आई है। उन्होंने
अटल जी की पंक्तियां भी सुनाई-

’’बाधाएं आती है आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाये।
पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं।
निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
उजियारे में, अंधकार में, कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में, क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक, अरमानों को ढलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।’’