- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

नौनिहालों को कृमि मुक्त करने के अभियान को सफल बनायें

Vasundhara Raje - CM appealed to maintain peace to Jat Community in Bharatpur and Dholpur

राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर कहा है कि बच्चों के पेट में कृमि एक बड़ी समस्या है और हमें इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए नौनिहालों को कृमि मुक्त करने के अभियान को सफल बनाने में योगदान करना चाहिए।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि परजीवी कीड़े बच्चों को पोषण नहीं मिलने देते जिससे उनमें खून की कमी, कुपोषण और शारीरिक-मानसिक विकास में कमी की समस्या हो जाती है। उन्होंने माता-पिता, स्कूल संचालकों, अध्यापकों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि 10 फरवरी को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल दवाई की उचित खुराक निःशुल्क दिलवाकर उनका जीवन स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। इस दिन छूट गए बच्चों को 15 फरवरी को दवाई अवश्य दिलायें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पेट में कृमि की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में भी जागरूक करना होगा।

जयपुर, 9 फरवरी 2016