- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री ने की यू.के. एवं राजस्थान के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा

जयपुर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में यू.के. इण्डिया बिजनेस काॅन्सिल की चैयरपर्सन पेट्रीसिया हैविट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान नवम्बर, 2015 में जयपुर में आयोजित होने वाले रिसर्जेन्ट राजस्थान सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा ऊर्जा, स्मार्ट सिटी, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में यूनाईटेड किंगडम एवं राजस्थान के बीच आपसी सहयोग की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रतिनिधि मण्डल में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, चण्डीगढ़ श्री डेविड लेलियट भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री से बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री श्री तुफैल अहमद के नेतृत्व में आये प्रतिनिधि मण्डल ने भी शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल में बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुअज्जम अली, बांग्लादेश सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री मनोज राॅय, बांग्लादेश के वाणिज्य दूत श्री नाहिद रशीद भी थे। श्रीमती राजे से भारत में ओमान के राजदूत श्री हामिद सैफ अल रवाही ने भी शिष्टाचार भेंट की।

[slideshow]