- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएं

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहने और आम लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि हमें सीमित मात्रा में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए, ताकि अपनी भावी पीढ़ी को सुखद वातावरण दे सकें। उन्होंने कहा कि यदि हमारा पर्यावरण नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे। पर्यावरण की अनदेखी का ही परिणाम है कि इन दिनों प्राकृतिक खतरे बढ़ते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर संवेदनशील है। यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति को जहां तक संभव हो, उसके मूल स्वरूप में रखने की कोशिश करें। श्रीमती राजे ने लोगों से पेड़ लगाने, प्लास्टिक बैग्स का उपयोग न करने, बिजली, पानी तथा अन्न बचाने की अपील की है।

जयपुर, 4 जून 2018