- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री ने किया 30 करोड़ रुपए के सड़क कार्यां का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में करीब 30 करोड़ रुपए लागत के 59 सड़क निर्माण एवं विकास कार्यां का शिलान्यास किया।

श्रीमती राजे ने सोमवार को आईईटी कॉलेज के परिसर में जन संवाद कार्यक्रम के बाद इन विकास कार्यां की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। इसके तहत ग्रामीण गौरव पथ के फेज-तीन के 8, फेज-चार के 20, आरआईडीएफ के 9 तथा नॉन पेचेबल सड़कों के 22 कार्य किये जाएंगे।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री ने रामगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यां एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यां, मनरेगा कार्यां, शुद्ध पेयजल के लिए डीएफओ प्लांट स्थापित करने तथा गांवों को ओडीएफ बनाने की दिशा में हुए कार्यां की प्रशंसा की।

इस दौरान विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर/अलवर, 13 नवम्बर 2017