- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सैनिक कल्याण में योगदान दें

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसम्बर)

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसम्बर) उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सैनिकों के सम्मान एवं उनके कल्याण में खुले हाथ से दान देने का संकल्प लें।

राज्य की जनता के नाम अपने संदेश में श्रीमती राजे ने कहा कि झण्डा दिवस के अवसर पर नागरिक प्रतीकात्मक झण्डे खरीद कर गर्व से अपने सीने पर लगाएं तथा युद्ध विकलांग, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सराहना प्रकट करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के पुण्य स्मरण का माध्यम बनते हुए हमें सैनिक एवं उनके परिजनों के कल्याण के कार्य में भरसक योगदान करना चाहिए।

जयपुर, 7 दिसम्बर 2016