- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्रियों ने की अहम घोषणाएं

जयपुर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को जनपथ पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने राजस्थान के विकास एवं जनता के लिए कई अहम घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं
शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं में विद्यार्थी मित्र जैसे संविदाकर्मियों का प्रकरण काफी समय से लम्बित है तथा न्यायालय में भी विचाराधीन चल रहा है। इससे जुड़ी पेचीदगियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करके शीघ्र ही नये नियमों के तहत ‘‘विद्यालय सहायक’’ का एक नया कैडर बनाकर भर्ती होगी।

ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल

सौगातें
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग की 3 हजार 830 करोड़ रुपये लागत की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास। नागौर बाईपास से नेतरा ग्राम, नेतरा से मंडोर, पाढी से दाहोद, करौली से धौलपुर, बीकानेर से फलौदी, फलौदी से जैसलमेर, जैसलमेर से बाड़मेर, जोधपुर से पचपदरा, बागुण्डी से बाड़मेर, जयपुर एवं अलवर में जनआवास परियोजना। इंस्टीट्यूट आॅफ ड्राइविंग टेªनिंग एण्ड रिसर्च-रेलमगरा (राजसमंद), आॅटोमेटेड ड्राइवर्स टेªनिंग टेस्टिंग एण्ड स्किल्स इंस्टीट्यूट-अजमेर का लोकार्पण।

[slideshow]