- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी के दर्शन किए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को राजसमन्द जिले के नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए और देश-प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

श्रीमती राजे प्रातः धौलपुर से रवाना होकर नाथद्वारा पहुंचीं। यहां उन्होंने श्रीनाथजी मन्दिर में राजभोग झाँकी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रभु श्री लालन के दर्शन भी किए। मुख्यमंत्री को मन्दिर मण्डल की ओर से रजाई, श्रीनाथजी की मनोहारी छवि, उपरणा और प्रसाद भेंट किया गया।

इससे पहले श्रीमती राजे का गुंजोल हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़, मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरिसिंह रावत, विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान, श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख श्री प्रवेशकुमार सालवी, राजसमन्द नगर परिषद सभापति श्री सुरेश पालीवाल एवं उपाध्यक्ष श्री अर्जुन मेवाड़ा, नाथद्वारा नगरपालिकाध्यक्ष श्री लालजी मीणा एवं उपाध्यक्ष श्री परेश सोनी, समाजसेवी श्री भंवरलाल शर्मा तथा रेलमगरा प्रधान श्री प्रभुलाल भील ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री की अगवानी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से क्षेत्रीय विकास व समसामयिक हालात के बारे में संक्षिप्त चर्चा भी की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. जोशी की माताजी को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नाथद्वारा में ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी के घर पहुंचकर उनकी माताजी श्रीमती सुशीला देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

श्रीमती राजे ने स्व. सुशीला देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने डॉ. सीपी जोशी तथा अन्य परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जयपुर/राजसमन्द, 14 अप्रैल 2017