- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

खराब मौसम में मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

Rajasthan CM Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को पाली और सिरोही के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। हालांकि श्रीमती राजे का हैलीकॉप्टर खराब मौसम, वर्षा तथा कम दृश्यता के कारण कहीं भी उतर नहीं पाया।

प्रातः करीब 11 बजे श्रीमती राजे ने जयपुर से जालोर तथा सिरोही के लिए हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी। उन्होंने पाली तथा सिरोही जिलों के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। सोजत से आगे लगातार बारिश, मौसम खराब होने तथा दृश्यता नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने में असमर्थता व्यक्त की। इस कारण मुख्यमंत्री जालोर नहीं पहुंच सकीं और करीब सवा दो घंटे तक उनका हैलीकॉप्टर हवा में ही रहा। दृश्यता और मौसम में सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री को वापस जयपुर लौटना पड़ा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति बनते ही सभी जिला प्रभारी मंत्रियों को प्रभावित इलाकों में भेजकर राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के निर्देश दिए थे। सभी प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों में आमजन की मदद करने में जुटे हैं।

जयपुर, 29 जुलाई 2017