- वसुन्धरा राजे - http://vasundhararaje.in/hi -

स्थिति कितनी ही विकट हो, नहीं लुटने देंगे राजस्थान का स्वाभिमान

जयपुर, 26 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि चाहे कितनी ही विकट स्थिति हो हम राजस्थान का स्वाभिमान कभी नहीं लुटने देंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं समग्र जनता की भागीदारी और नई ऊर्जा के साथ फिर नया राजस्थान बनाएंगे।

श्रीमती राजे रविवार को गणतंत्रा दिवस के अवसर पर शासन सचिवालय परिसर में सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पांच वर्ष पहले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ताकत से हमने प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया था और राज्य का कोष 14 साल में पहली बार सरप्लस में आया था, लेकिन गत सरकार के समय आनन-फानन में हुए कार्यों से फिर स्थिति गंभीर हो गई है। हम फिर बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गए हैं।

उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश हमारा घर है और हम सब मिलकर इसको इस तरह संवारेंगे कि कोई भी प्रदेश राजस्थान से आगे नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सबके सपने हमारे सपनों से बंधे हैं, इन्हें पूरा करने के लिए हम सुराज संकल्प को इन पांच वर्षों में जरूर पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसों दूर से चलकर प्रदेशभर के लोग सचिवालय में बड़ी आशाएं लेकर आते हैं। ऐसे में हम सभी का यह फर्ज बनता है कि उनकी समस्या का त्वरित समाधान हो। उन्हें लगना चाहिए कि हम उनके काम के लिए ही बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को सरकार के पास आने की जरूरत नहीं होगी, सरकार ही उनके पास जाएगी। हम हर संभाग मुख्यालय पर कैबिनेट बैठक कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो 60 दिवसीय कार्ययोजना बनाई है उसको साकार करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी समर्पित भाव से काम करें। सभी कर्मचारी कार्यालय समय पर आएं, पूरे समय मन लगाकर जनता के सपनों को पूरा करने में जुटें और नियत समय से पूर्व कार्यालय नहीं छोडें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को कम नहीं आंका जाए। हम आज यहां हैं तो अपनी काबिलियत से हैं। हमें किसी ने कोई रियायत नहीं दी है। श्रीमती राजे ने कहा कि ‘वी आर हियर, बीकॉज़ वी आर दी बेस्ट‘
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्री अशोक शेखर ने कहा कि गणतंत्रा दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सब मन-वचन-कर्म से संविधान के प्रति निष्ठावान रहें और अपने कार्यों से इस देश को और आगे ले जाएं।

इससे पहले सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सचिवालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं परिजनों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में श्रीमती राजे ने शांति के प्रतीक कबूतर भी आकाश में उड़ाए। अंत में मुख्यमंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारियों के मेधावी विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।

बापू को श्रद्धांजलि – मुख्यमंत्री राजे ने सचिवालय पहुंचते ही सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।