- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

हम राजस्थानी मेहनत से लिखते हैं तकदीर, जो ठान लेते हैं, पूरा करते हैं

चूरू एवं रतनगढ़ में जनसभाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हम राजस्थानी अपने हुनर और मेहनत से अपनी तकदीर लिखना जानते हैं और जो मन में ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। अगर हम सभी एकमुखी होकर और एक लक्ष्य लेकर चलेंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

श्रीमती राजे मंगलवार को चूरू एवं रतनगढ़ में विशाल आमसभाओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना और सौभाग्य योजना के माध्यम से मार्च 2019 तक प्रदेश के हर गांव-ढाणी तक बिजली पहुंचा देगी और हर घर को कम से कम एक बल्ब के माध्यम से रोशन करने का काम किया जाएगा।

1947 के बाद के शहीदों के परिजन को भी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने चूरू में सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंतत्रता सेनानी चंदनमल बहड़ एवं हनुमानसिंह बुड़ानिया और चूरू में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी गोपालदास जी को याद किया। उन्होंने भारत-पाक युद्ध के शहीद अस्त अली खां, करगिल युद्ध के शहीद सुमेर सिंह सहित सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सरकार अब 1947 के बाद से 1971 तक के शहीदों के परिवार के सदस्यों को भी सरकारी नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व सैनिकों को राज्य सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी किया है। रतनगढ़ की सभा में मुख्यमंत्री ने गीता प्रेस गोरखपुर के संस्थापक श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार को याद किया।

किसानों एवं पशुपालकों को दिया संबल

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों और पशुपालकों को संबल देकर उनकी उन्नति के लिए कई काम किए हैं। प्रदेश में पहली बार 30 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया गया है। पहले 50 प्रतिशत फसल खराबे पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान था। हमारी मांग पर केन्द्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 33 प्रतिशत खराबे पर ही मुआवजे का प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के माध्यम से 80 हजार करोड़ रूपए का ऋण इस वर्ष के अंत तक किसानों को दिया जाएगा। साथ ही, सहकारी बैंकों के फसली ऋण में दुर्घटना बीमा की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख की गई है।

डीजल कीमतों में कमी से किसानों को भी मिली राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2013 से अब तक कृषि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वैट घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो कमी की है, उसका फायदा किसानों सहित समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 3100 नए पशु उप चिकित्सा केन्द्र खोले हैं और गायों के कल्याण के लिए अलग से गोपालन विभाग बनाया है। साथ ही गोशालाओं को 850 करोड़ रूपए का अनुदान दिया है। पंजीकृत गोशालाओं में पशु आहार सहायता का समय 3 माह से बढ़ाकर 6 माह किया है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर सरकार प्रत्येक जिले में एक नंदी गोशाला भी शुरू करने के प्रयास कर रही है।

ताजेवाला हैड से मिलेगा चूरू-झुंझुनूं एवं सीकर को पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना जल बंटवारे के लिए पांच राज्यों के बीच 1994 में एमओयू हुआ था। इसके बाद 24 साल तक यह परियोजना लम्बित पड़ी रही। वर्ष 2017 में हमारी सरकार ने ताजेवाला हेड से हमारे हिस्से का पानी लेने के लिए पाइपलाइन पर आधारित प्रस्ताव बनाकर फीजिबिलिटी रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग को भेजी, जिसे केन्द्रीय जल आयोग ने फरवरी 2018 में स्वीकृति दे दी। इस परियोजना की डीपीआर बहुत शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगी। 20 हजार करोड़ रूपए की इस परियोजना से चूरू-झुंझुनूं एवं सीकर जिले को पानी मिलेगा।

आपणी योजना की डीपीआर भी तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपणी योजना का पुनर्गठन कर डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है। आपणी योजना में तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 140 करोड़ रुपए की योजना अलग से स्वीकृत की गई है, जिसमें चूरू विधानसभा क्षेत्र की 11 और तारानगर विधानसभा क्षेत्र की 6 योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें से चूरू विधानसभा क्षेत्र की चार और तारानगर विधानसभा क्षेत्र की 2 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 33 करोड़ रुपए से चूरू-बिसाऊ परियोजना का कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा 65 करोड़ रूपए से 11 गांवों के लिए उच्च जलाशय एवं पाइपलाइन नेटवर्क का काम 2019 में पूरा हो जाएगा। साथ ही, 109 नलकूपों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कामों के पूरा होते ही इस क्षेत्र की पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

चूरू शहर में सड़कों के विकास के लिए दिए 10 करोड़

श्रीमती राजे ने कहा कि सोमवार रात को चूरू पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों को यहां शहर की सड़कों का निरीक्षण करने के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि चूरू शहर में सड़कों के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए स्वीकृत करवा दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।

चूरू में मेडिकल कॉलेज खोल पूरी की बरसों पुरानी मांग

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में प्रदेश में 7 सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले हैं, जिनमें से एक मेडिकल कॉलेज 190 करोड़ रूपए की लागत से चूरू में खोला गया है। इसी तरह, यहां गर्ल्स कॉलेज और लॉ कॉलेज खोलकर बरसों पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि चूरू में 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया नेचर पार्क इस शहर के लिए एक बड़ी सौगात है।

625 करोड़ से 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार

रतनगढ़ की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 625 करोड़ रूपयों से प्रदेश के 125 बड़े देवालयों और धार्मिक आस्था के केन्द्रों का जीर्णोद्धार किया है। साथ ही लोकदेवताओं की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पैनोरमा तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ क्षेत्र की सभी पंचायतों में गौरव पथ तथा विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत करने के महत्वपूर्ण काम किए गए हैं। साथ ही 140 करोड़ रूपए से एनएच-11 से आगरा-बीकानेर-टिडियासर से राजलदेसर सड़क का 51 किमी का काम पूरा किया गया है।

श्रीमती राजे ने प्रदेश के विकास को दी नई ऊंचाई- पंचायती राज मंत्री

दोनों सभाओं में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पौने पांच साल के शासनकाल में प्रदेश को विकास की नई ऊंचाई देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी ने चूरू और झुंझुनूं की धरती पर यमुना का पानी लाने का संकल्प लिया था। इसके बाद 37 साल का लम्बा वक्त गुजर गया, अब श्रीमती राजे के नेतृत्व में यह सपना पूरा होने जा रहा है।

श्रीमती राजे ने चूरू एवं रतनगढ़ की सभाओं में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राजश्री योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाया और उन्हें मिल रहे लाभ से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। चूरू में खुले चिकित्सा महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय एवं बालिका महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने चूरू जिले के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सातड़ा में अमृतनाथ जी महाराज सहित दो अन्य संतों की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

चूरू एवं रतनगढ़ की आमसभाओं में देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवां, सांसद श्री राहुल कस्वां, श्री अर्जुनलाल मीणा एवं श्री हरिओम सिंह राठौड़, विधायक श्री खेमाराम मेघवाल, श्री अभिषेक मटोरिया सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

चूरू/रतनगढ़/जयपुर, 11 सितम्बर 2018