- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने किया 100 मेगावाट सोलर एनर्जी पावर प्लांट का शिलान्यास

जयपुर, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को जोधपुर जिले के नान्दिया कलां गांव में एज्योर पाॅवर के सात सौ करोड़ रूपये की लागत के एक सौ मेगावाट के सोलर एनर्जी पाॅवर प्लांट का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री के शिलान्यास नामपट्किा के अनावरण के बाद राज्य सरकार एवं एज्योर पाॅवर के बीच राज्य में सात हजार करोड़ रूपये की लागत के एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पाॅवर प्रोजेक्ट के लिए एम. ओ. यू. हुआ। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में एज्योर प्लांट प्रोजेक्ट के चेयरमेन एच. एस. बाधवा और आर. आर. इ. सी. एल. के प्रबंध निदेशक बी. के. दोषी ने एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एज्योर के चेयरमेन बाधवा से बातचीत करते हुए कहाकि हम सौर ऊर्जा नीति को और अधिक सुदृढ करेंगे। हमें 25 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा की क्षमता को पांच वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना, एनर्जी सिक्योरिटी तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने जैसे लक्ष्यों को पूरा करना हमारा उद्ेश्यपूर्ण कार्य है। हम चाहते हैं कि पांच वर्षो में 25 हजार मेगावाट का लक्ष्य पूरा हो इसके लिए सौर ऊर्जा नीति को सुदृढ करेंगे।

मुख्यमंत्री ने एज्योर पाॅवर एनर्जी के सम्बंध में लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा चेयरमेन एच एस बाधवा द्वारा प्रस्तुत किए गए पाॅवर पाईट प्रजेन्टेशन को देखा। मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि जिस कार्य की आज आधारशिला रखी गई है, वो कार्य निर्धारित समय में पूरा होना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वह दिया जाएगा।

एज्योर पाॅवर के चेयरमेन एच एस बाधवा ने बताया इस सोलर प्लांट को अप्रेल-2015 में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा 30 गांवों के लौगों को इस सोलर एनर्जी पाॅवर प्लांट से विद्युत आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि एज्योर पाॅवर ने देश में अपनी विशेष पहचान बनायी है और ढाई हजार करोड़ की राशि का निवेश सोलर एनर्जी में हो चुका है। राजस्थान में दो सोलर प्लांट नागौर में स्थापित किए जा चुके हैं। देश के ग्यारह राज्यों में चल रहे सोलर एनर्जी पाॅवर प्लांट के क्षेत्र में सबसे अधिक राजस्थान सरकार की ओर से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सौर ऊर्जा नीति में 25 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी की योजना में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत भी उपस्थित थे।