- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

40 बीघा सरकारी भूमि पर बने 500 कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त राजकीय कार्य में बाधा पहुॅचाने वाले 6 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी एवं गिरफ्तारी

 

जयपुर, 21 अप्रेल। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को बडी कार्यवाही करते हुए गोनेर रोड पर ग्राम गोविंदपुरा उर्फ रोपाडा मंे करीब 40 बीघा सरकारी भूमि पर बने लगभग 500 कच्चे-पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। कार्यवाही के दौरान राजकीय कार्य में बाधा पहुॅचाने वाले छः व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा मौके से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सामुहिक अभियान आयोजित कर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन एवं उपायुक्त, जोन-10 के नेतृत्व में ग्राम गोविंदपुरा उर्फ रोपाडा गोनेर रोड पर इन्दिरा गांधी नगर से सटी जविप्रा स्वामित्व की भूमि खसरा नं. 26, 27, 28, 29, 293, 295 व 296 की कुल करीब 40 बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण ध्वस्त करवाये गये। जविप्रा द्वारा खाली कराई गई इस भूमि की प्लानिंग इसी माह कर इसे मई माह में नीलाम करेगा।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा चारदीवारियों का निर्माण कर टीनषेड, तिरपाल व झोपडीनुमा करीब 450-500 कच्चे-पक्के मकानों का निर्माण करवा लिया गया था। दस्ते द्वारा अनुबंधित लेबर, सुरक्षा गार्ड तथा जेसीबी की सहायता से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करवाया गया। कार्यवाही के दौरान जेडीए का उपलब्ध पुलिस जाब्ता, मालवीय नगर व खो-नागोरियन के थानाधिकारी मय पुलिस इमदाद उपस्थित थे।

कार्यवाही के दौरान श्री सत्यनारायण जांगीड, निवासी प्रेम नगर आगरा रोड, श्री महेष जांगीड निवासी गोविंद नगर ब्रहमपुरी, श्री विष्णु पंचाल निवासी कनक विहार, आगरा रोड, श्याम सुंुदर शर्मा निवासी राजीवपुरी कालोनी, रामगढ मोढ, श्याम लाल सिंधी निवासी इंद्रप्रस्थ कालोनी, आगरा रोड, लोकेष कोली निवासी, कोलियो की कोठी, रामगंज द्वारा राजकार्य में बाधा उत्पन्न की गई तथा राजकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई। इस पर उक्त 6 व्यक्त्यिों के खिलाफ खो-नागोरियन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा मौके से ही इन 6 व्यक्त्यिों को गिरफ्तार किया गया।