- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

आस्था, उल्लास और सद्भाव की त्रिवेणी है वैशाखी

जयपुर, 13 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वैशाखी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि वैशाखी का पर्व लोक आस्था, उल्लास एवं खुशहाली का प्रतीक है। यह हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने का संदेश और नई फसल कटने के उपलक्ष्य में परिश्रम की सफलता का आनंद देता है।

उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोविंदसिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना करने के कारण जहां इस दिन का धार्मिक महत्त्व है वहीं यह पर्व सम्पन्नता, आनन्द और उल्लास की नई ऊंचाइयां छूने के लिए भी प्रेरित करता है।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।