- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने रखा दो वर्ष की उपलब्धियों का तुलनात्मक लेखा-जोखा

Vasundhara Raje - JAT strike ended

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के दो साल की उपलब्धियों की तुलना पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों से की। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, ऊर्जा, शिक्षा के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां कई-कई जगह तो पूर्ववर्ती सरकार के पूरे पांच साल की उपलब्धियों से भी अधिक है।

श्रीमती राजे ने तुलनात्मक विवरण भी सदन के समक्ष रखा।

सड़क

सं.विवरणइकाईवर्तमान सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियांगत सरकार कीे 2 वर्ष की उपलब्धियां
1राज्य राजमार्गों व जिला सड़कों का सृदृढ़ीकरण व नवीनकरण पर व्ययकरोड़ रुपये29001000
2राज्य राजमार्गों व जिला सड़कों का सृदृढ़ीकरण व नवीनकरणकिमी.40002200
3धार्मिक स्थलों को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्यसंख्या1282174 (पांच वर्ष में 563)
4प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों का निर्माणकिमी6,3191711
5प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों से गावों और ढाणियों को जोडासंख्या2200526 (पांच वर्ष में 1638)

पेयजल

6पेयजल योजनाओं पर कुल व्ययकरोड़ रुपये85533785
7वृहत परियोजनाओं से लाभान्वित ढाणियांसंख्या1370292 (पांच वर्ष में 914)

ऊर्जा

8कुल उत्पादन क्षमता में वृद्धिमेगावाट42822293
9विद्युत कम्पनियों को आर्थिक सहायताकरोड़ रुपये236374765

शिक्षा

10राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नयनसंख्या5000(पांच वर्ष में 310)
11राजकीय विद्यालयों में नामांकनलाख रुपये5.80 लाख वृद्धि(पांच वर्ष में 4 लाख की कमी)

जयपुर, 4 मार्च 2016