- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

CM Releases Booklet ‘Vikas ke Path Par Kekri’

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर केकड़ी के विधायक श्री शत्रुध्न गौतम द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए सर्वांगीण विकास पर आधारित पुस्तिका सुशासन के स्वर्णिम दो वर्ष ‘विकास के पथ पर केकड़ी’ का विमोचन किया।

श्रीमती राजे ने कहा कि ऐसे प्रकाशनों के माध्यम से जहां आमजन को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिलती है, वहीं उनका अपने विधायक से जुड़ाव भी बढ़ता है। उन्होंने श्री गौतम के इस प्रयास की सराहना की।

क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुध्न गौतम ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुस्तिका में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, जल संसाधन, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास, कृषि उपज मण्डी एवं पंचायत समिति केकड़ी सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में करवाये जा रहे विकास कार्यों को आकर्षक चित्रों के साथ प्रकाशित करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे क्षेत्र की जनता के बीच वितरित किया जायेगा, जिससे उन्हें केकड़ी में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिल सके।

नरेगा में प्रदेश में पहली शुरूआत हुई है। मनरेगा में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 11 करोड़ रुपये की सड़कें बनाई जा रही है। ये प्रदेश का पहला कार्य है और अब राजस्थान में सभी जगह इसकी शुरूआत करने के मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में विगत दो वर्षों में करवाये गये विकास कार्यों की जानकारी पुस्तिका के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे।

जयपुर, 25 अपे्रल 2016