- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

अन्नपूर्णा भण्डारों से उपभोक्ता एवं विक्रेता दोनों को लाभ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना से उपभोक्ता एवं विक्रेता दोनो को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब उपभोक्ता परिवार के हिस्से का राशन बायोमेट्रिक पहचान से ही ले सकते हैं। कोई दूसरा व्यक्ति वह राशन नहीं उठा सकता। राशन खरीदने आने वाला व्यक्ति अन्नपूर्णा भण्डार से अन्य वस्तुएं भी उचित दाम पर खरीद सकता है। इससे उसके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी। साथ ही अन्नपूर्णा भण्डार के दुकानदार को भी ज्यादा बिक्री से लाभ होगा।

श्रीमती राजे ने यह बात झालावाड़ में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में 59 अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना की जा चुकी है। मार्च 2016 तक 2000 तथा जून 2016 तक 5000 अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वराज संकल्प में घोषित प्राथमिकताओं के अनुसार जिला उपभोक्ता मंच को मजबूत बनाने के लिये राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए 16.67 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने इस दौरान आमजन से बात करते हुए कहा कि यदि उन्हें अन्नपूर्णा भण्डारों पर किसी तरह की कठिनाई होती है या किसी तरह की शिकायत है तो वे टोल फ्री नंबर 18001806030 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

मूंग का मोगर बाजार में 80 अन्नपूर्णा भण्डार पर 59 रुपए किलो

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा भण्डार पर उपस्थित विक्रेता पूरण सिंह एवं ग्राहकों से उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। पूरण सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी राशन की दुकान को अन्नपूर्णा भण्डार में बदलने से बहुत लाभ हुआ है। पहले वे महीने में मुश्किल से पांच या छह दिन राशन की दुकान खोलते थे, जबकि अब वे प्रतिदिन दुकान खोल कर ज्यादा लाभ कमा रहे हैं। दुकान पर खडे़े ग्राहकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अन्नपूर्णा भण्डार पर वस्तुएं बाजार से सस्ती मिल रही हैं। बाजार में मूंग का मोगर बाजार 80 रुपये किलो है, जबकि अन्नपूर्णा भण्डार में केवल 59 रुपये किलो मिल रहा है। इसी प्रकार पारलेजी का बिस्किट पैकेट बाजार में 5 रुपये का मिलता है, जबकि यहां पौने पांच रुपये का मिल रहा है। इस भण्डार से मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता भी अच्छी है तथा भाव कम है।

प्रमुख शासन सचिव, खाद्य विभाग, श्री सुबोध अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को राज्य में स्थापित किये जा रहे अन्नपूर्णा भण्डारों की प्रगति एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री ओंकार सिंह, जिला कलेक्टर श्री विष्णु चरण मल्लिक, जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे में शामिल हुईं

मुख्यमंत्री झालावाड़ में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे में भी शामिल हुईं। उन्होंने शहर काजी अब्दुल रहमान, मस्जिद सदर श्री असलम खान, श्री असद अनवर तथा श्री अकरम भाई चैधरी सहित अन्य लोगों को दिली मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक श्री नरेन्द्र नागर व श्री कवंरलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय का दौरा किया

श्रीमती राजे ने झालावाड़ के श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे महिला चिकित्सालय में मरम्मत कार्यों के लिए एक कनिष्ठ अभियंता को लगाएं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री मुकेश शर्मा से कहा कि वे सार्वजनिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को देखें। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए अतिरिक्त मशीनें तथा लैब में अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधीक्षक को सार्वजनिक अस्पताल तथा जनाना अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल किचन का भोजन चखा

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में संचालित किचन का भोजन चखा और उसकी गुणवत्ता पर संतोष जताया। आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस की 10 नई मशीनें स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. आर.के आसेरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में कुल 12 मशीनें हो जाने से मरीजों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। जिला कलेक्टर श्री विष्णु चरण मल्लिक ने अस्पताल में आरयूआईडीपी के तहत शुरू किये गये प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान भी उपस्थित थे।

जयपुर/ झालावाड़, 24 दिसम्बर 2015