- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया

Governor and Chief Minister attended a social evening event

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की गरिमामय उपस्थिति में बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में सोमवार को राज्य स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाॅलीवुड कलाकार श्री राजा हसन ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संस्कृति के अनेक रंग बिखेरे।

श्री राजा हसन ने घूमर, दमादम मस्त कलंदर, अल्लाह के बंदे हंस दे, मेरे देश की धरती, संदेशे आते हैं, केसरिया बालम, ऐ मेरे प्यारे वतन, मां तुझे सलाम, कर चले हम फिदा, ख्वाजा मेरे ख्वाजा, सुनो गौर से, ऐ मेरे वतन के लोगो आदि गानों की प्रस्तुति दी। उनकी स्वर लहरियों पर दर्शक झूम उठे। वंदेमातरम् गीत की प्रस्तुति के समय राज्यपाल श्री सिंह व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे सहित सभी दर्शक अपने स्थान पर सम्मान स्वरूप खडे़ हो गए।

कार्यक्रम में श्री हसन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति के समय 7 सदस्यीय दल ने भी सहयोग दिया। ओक्टोपैड पर श्री जावेद सागर, कीबोर्ड पर श्री फरहाज, ढोल पर श्री जीतू भट्ट, ढोलक पर श्री मोहम्मद फतेह, ड्रम संचालक श्री सलीम परदेसी, ध्वनि सहायक श्री स्वाधीन किशोर तथा कलाकार समन्वयक के रूप में श्री प्रसन्ना खरे ने सहयोग दिया।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्री हसन व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

समारोह में संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ, सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, महापौर श्री नारायण चोपड़ा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा गणमान्यजन मौजूद थे।

जयपुर/बीकानेर, 25 जनवरी 2016