- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

नवम्बर माह में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला

CM Vasundhara Raje - International Agricultural Fair will be held in November

विश्व स्तर पर कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं कृषि के क्षेत्र में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक से किसानों को अवगत कराने के लिए नवम्बर माह में जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में कृषि मेले की तैयारियों की समीक्षा की। श्रीमती राजे ने अधिकारियों को इसका लोगो तैयार करने, देश एवं विदेश से आने वाले प्रतिभागियों के लिए व्यवस्थाओं सहित अन्य तैयारियां करने, आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवाचारों को अपनाने वाले किसानों को इसमें आमंत्रित करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश के किसानों को इसका लाभ मिल सके।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव, कृषि श्रीमती नीलकमल दरबारी ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में विश्व के कई देशों से प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। आस्ट्रेलिया, कनाड़ा, इजरायल एवं नीदरलैण्ड इसकी पार्टनर कंट्री होंगी। इसमें किसान गोष्ठियां होंगी तथा विभिन्न सत्रों में किसानों को बीज, मिट्टी की किस्मों, आधुनिक कृषि उपकरणों तथा कम पानी में होने वाली फसलों जैसी जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा दी जायेंगी।

बैठक में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पीएस मेहरा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता डाॅ. ललित मेहरा, पशुपालन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, आयुक्त उद्योग श्री अभय कुमार, आयुक्त बी.आई.पी. श्री वैभव गालरिया, सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा, कृषि आयुक्त श्री नीरज के पवन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर 10 फरवरी 2016