- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने तथा डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। तीन श्रेणी में दिए जाने वाले ये पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री का संकल्प है कि आम आदमी खासकर दूर-दराज इलाकों में रहने वाले हर प्रदेशवासी को साल के 365 दिन, सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे अपने घर के समीप ही ज्यादा से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध हो।

प्रथम श्रेणी में 4 पुरस्कार जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी को प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार पूर्व जिला कलक्टर हनुमानगढ़ श्री पीसी किशन, जालोर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, काॅलेज शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक श्री नवीन जैन एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (आईटी) श्री डीके शर्मा को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आईपेड दिया जायेगा।

द्वितीय श्रेणी के तहत ई-गवर्नेंस परियोजना में कार्यरत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस श्रेणी में 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट फोन दिया जायेगा।

तृतीय श्रेणी में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 66 ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश में आईटी तंत्र के माध्यम से जनसामान्य को अधिकाधिक सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में आम नागरिकों को बेहतर एवं पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ई-मित्र, भामाशाह, राजस्थान सम्पर्क एवं वित्तीय समावेशन आदि को ई-गवर्नेंस से जोड़ा गया है।

जयपुर, 4 जुलाई 2015