- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

सहकारिता हमारी विरासत है

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस और यू.एन. डे आॅफ काॅपरेटिव्स के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सहकारिता हमारी विरासत है। “सब एक के लिए और एक सब के लिए” की भावना हमारा मूल मंत्र है। यही हमारे सामाजिक सद्भाव की धुरी है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष सहकारिता दिवस का आधार बिन्दु “समानता का चयन-सहकारिता का चयन” रखा गया है। समाज में सभी के सहयोग से सहकारिता को नए आयाम देकर परस्पर प्रेम और सौहार्द बढ़ाया जा सकता है।

श्रीमती राजे ने आशा व्यक्त की कि देश की छह लाख सहकारी समितियों के 25 करोड़ से अधिक सदस्य दुनिया के सबसे बड़े सहकारिता आंदोलन के प्रतिनिधि होने के नाते आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक समन्वय का लक्ष्य भी हासिल करेंगे।

जयपुर, 3 जुलाई 2015