- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने लाॅन्च की नई पर्यटन इकाई नीति

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एम्बेसडर्स राउंड-टेबल कांफ्रेंस में नई राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015 जारी की। नई पर्यटन नीति तत्काल प्रभावी होगी। इस नीति से सम्बन्धित अधिसूचनाएं इसके साथ ही जारी कर दी गई हैं।

एम्बेसडर्स राउंड-टेबल कांफ्रेंस का आयोजन 19 और 20 नवंबर, 2015 को जयपुर में होने वाले ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 2015’ के क्रम में किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, श्री एस.के. अग्रवाल ने वरिष्ठ राजनयिकों को नई नीति पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया।

राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015 जारी होने के साथ राज्य में नवीन निवेष प्रस्ताव प्राप्त होंगे। इस नीति में प्रस्तावित आर्थिक लाभ एवं रियायतें उन पर्यटन इकाइयों को भी उपलब्ध होंगी जो पूर्ववर्ती पर्यटन इकाई नीति-2007 के अन्तर्गत अनुमोदित हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2007 के तहत वर्ष 2015 तक लगभग 1,500 पर्यटन इकाइयों के प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित किये गये हैं, जिनसे राज्य में लगभग 12,500 करोड़ रुपये का निवेष प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा यह नीति पर्यटन एवं यात्रा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के साथ विस्तृत विचार विमर्ष के उपरान्त तैयार की गई है।

राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015 के मुख्य बिन्दु निम्नानुसार है

नई दिल्ली/जयपुर, 4 जून 2015