- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी

विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति न केवल खुद जागरूक बनें, बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि प्रकृति के सीमित संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग तभी संभव है, जब हम जनसंख्या पर नियंत्रण रख सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी सुविधाएं बढ़ती जनसंख्या के चलते लोगों तक वांछित रूप में पहुंच नहीं पाती हैं। गुणवत्तायुक्त जीवन जीने के लिए छोटे परिवार के महत्व को जानना और उसको अपनाना बेहद जरूरी हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित रखने के लिए सरकार परिवार नियोजन से जुड़े कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आम आदमी इन कार्यक्रमों से जुड़कर जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।

जयपुर, 10 जुलाई 2018