- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

झुंझूनुं जिले को मुख्यमंत्री ने दी 2237 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात, कई और सड़कों की घोषणाएं भी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर झुंझूनुं में आयोजित समारोह में झुंझूनुं जिले को 2237 करोड़ रूपए के विकास कार्यां के लोकार्पण एवं शिलान्यास की सौगातें दी। उन्होंने 6 नई सड़कें बनाने की भी घोषणा की।

श्रीमती राजे ने मावण्डा-निजामपुर वाया मेहाड़ा की 17 किलोमीटर लम्बी सड़क, झुंझूनुं-मंडरेला सड़क के 7 मीटर में चौड़ाईकरण-सुदृढ़ीकरण, फतेहपुर-मंडावा-झुंझूनुं-मलसीसर मार्ग पर 14 किलोमीटर सड़क, गुढ़ा-चंवरा-चौफुल्या-नेवरी मोड़़-चंवरा कैम्प की 33 किलोमीटर सड़क, नवलगढ़-गुढ़ा-मणकसास-मण्डावरा सड़क, झुंझूनुं से बिसाऊ की 40 किमी सड़क नवीनीकरण, सूरजगढ़, जाखोद बाईपास के निर्माण की घोषणा भी की। इन कार्यों 150 करोड़ रूपए से अधिक की अनुमानित लागत आएगी।

राज्य स्तरीय समारोह में हुए शिलान्यास

इन कार्यों का किया लोकार्पण

जयपुर/झुंझूनुं, 13 दिसम्बर 2017