- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

राजस्थान में फसल खरीद सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन

मुख्यमंत्री की पहल पर किसानों को राहत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर केन्द्र सरकार ने राज्य के किसानों को एक बड़ी राहत दी है। केन्द्र सरकार ने रबी सीजन के लिए प्रति किसान फसल खरीद की सीमा 25 क्विंटल प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस विषय में एक पत्र जारी किया है कि समर्थन मूल्य पर खरीद योजना के तहत अब राजस्थान के किसान 40 क्विंटल फसल प्रतिदिन बेच सकेंगे।

यहां गौरतलब होगा कि गत दिनों किसानों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह किया था। उस समय श्रीमती राजे ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि वह केन्द्र सरकार से खरीद सीमा बढ़वाएंगी। फिर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से बात की। उसके बाद केन्द्र ने राजस्थान के लिए खरीद सीमा में एक बारीय संशोधन कर रबी सीजन 2018 के लिए इसे 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया है।

जयपुर, 12 अप्रैल 2018