- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने किया 128 स्लाइस क्षमता की सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में 128 स्लाइस क्षमता की सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सीटी स्कैन सेंटर का अवलोकन किया और कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से क्षेत्र के लोगों को सस्ती दरों पर और जरूरतमंदों को निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी।

यह मशीन सीटी कॉर्नरी एन्ज्योग्राफी करने तथा कॉर्नरी आर्टरी ब्लॉकेज का पता लगाने में सक्षम है। साथ ही इससे टेली-रेडियोलॉजी तकनीक के माध्यम से कम समय में रिपोर्ट मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने टेली-रेडियोलॉजी के माध्यम से ही जयपुर में मौजूद शासन सचिव मेडिकल एजुकेशन श्रीमती रोली सिंह एवं चिकित्सक से मशीन की विशेषताओं के बारे में चर्चा की। पीपीपी मोड पर आधारित इस सीटी स्कैन मशीन का संचालन एसआरजी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ ईएमकेएवाय मेडिकेयर लिमिटेड जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

बीपीएल सहित अन्य रोगियों को मिलेगी निशुल्क सुविधा

यह केन्द्र शुरू होने से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी। यह मशीन राज्य की आधुनिकतम मशीन है जिससे विकिरण के कारण होने वाले दुष्प्रभाव कम होंगे।

डायलेसिस सेंटर की वर्षगांठ पर काटा केक

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में संचालित डायलेसिस सेंटर की पहली वर्षगांठ पर केक काटा। यह सेंटर गत वर्ष 28 मार्च को प्रारंभ किया गया था। इस सेन्टर पर बीपीएल के 6 तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के 17 लाभार्थियों सहित कुल 94 मरीजों को निःशुल्क इलाज से लाभांवित किया जा चुका है।

इस दौरान सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल एवं श्री कंवरलाल मीणा, संभागीय आयुक्त कोटा श्री रघुवीर सिंह मीणा तथा आईजी कोटा श्री विशाल बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

जयपुर/झालावाड़ 27 मार्च 2017