- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

CM vasundhara raje Independence Day 2016

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने खचाखच भरे अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। श्रीमती राजे ने जीआरपी उपाधीक्षक, श्रीमती प्रीति चैधरी के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में हाडी रानी महिला बटालियन सहित विभिन्न पुलिस बलों, एनसीसी आर्मी बाॅयज, एनसीसी आर्मी गल्र्स, मिलिट्री स्कूल की टुकड़ी ने भाग लिया।

 

पुलिस के जवानों ने दी हैरतअंगेज करतबों की प्रस्तुति

इस अवसर पर सेंट्रल पुलिस बैण्ड, अजमेर पुलिस बैण्ड, सोफिया गल्र्स स्कूल और आॅल सेंट स्कूल की ओर से आकर्षक बैण्डवादन की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान पुलिस एवं हाडी रानी महिला बटालियन के जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरीं।

 

कलाकारों ने बिखेरी लोक रंग की छटा

समारोह में लोक कलाकारों एवं 1200 स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोककला और राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान तिरंगी पोशाक पहने बच्चों की प्रस्तुति ने सभी के तन-मन में जोश का संचार किया। प्रख्यात रंगकर्मी श्री भानु भारती के निर्देशन में करीब 125 लोक कलाकारों ने राजस्थान के चरी एवं चकरी नृत्य, ओडिशा के सम्बलपुरा नगाड़ा, गुजरात के मेर रास और हरियाणा के घूमर नृत्य पर आधारित प्रस्तुति देकर लोकरंगों की छटां बिखेरी।

अंत में राष्ट्रगान के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

जयपुर, 15 अगस्त 2016