- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

ग्लोबल एजुकेशन से रूबरू कराएगा फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि ’फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ प्रदेश के लिए ग्लोबल एजुकेशन से रूबरू होने का माध्यम बनेगा। इस आयोजन से शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षण संस्थाओं को दुनियाभर में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और नई टेक्नोलॉजी को जानने का मौका मिलेगा। उन्हांने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए कहीं भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए इसलिए उन्हें उन सभी अवसरों के बारे में जानना जरूरी है जहां वे अपना हुनर दिखा सकते हैं और करियर बना सकते हैं।

श्रीमती राजे ’फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ की अंतिम तैयारियों के विषय में बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्हांने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सफलता की कहानियों को फेस्टिवल में विद्यार्थियों के सामने लाया जाए ताकि उन्हें भीड़ से अलग हटकर भी अपना करियर बनाने की प्रेरणा मिल सके। राजस्थान सरकार तथा जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ’वन-यंग-राजस्थान’ थीम पर यह फेस्टिवल अगस्त माह में जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों से आने वाले कुलपतियों तथा पॉलिसी मेकिंग एवं शिक्षा जगत से जुड़े अन्य विशेषज्ञों के बीच नेटवर्किंग के सत्र प्रदेश की शिक्षा में रचनात्मक और गुणात्मक सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने फेस्टिवल में भाग लेने वाले वक्ताओं और विशेषज्ञों से छात्र-छात्राआें का इंटरेक्शन कराने का कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को एजुकेशन और करियर बिल्डिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में हो रहे बदलावों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

बैठक में श्रीमती राजे के समक्ष दिए गए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि ’फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ में दो दिन तक पैनल डिस्कशन, डायलॉग और डिस्कशन के विभिन्न सत्र होंगे। इन सत्रों में मल्टी नेशनल कम्पनियों में उच्च स्तरीय अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ, शिक्षाविद, कला, सिनेमा एवं थिएटर जगत के दिग्गज, ब्लॉगर, लेखक, साइंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े एक्सपर्ट आदि अपने अनुभव साझा करेंगे। फेस्टिवल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टार्ट-अप, टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग, सामान्य ज्ञान, फोटोग्राफी, लेखन तथा संगीत की प्रतियोगिताएं भी होंगी।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, मुख्य सचिव श्री ओपी मीना, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री राजहंस उपाध्याय, प्रमुख शासन सचिव श्रम एवं रोजगार श्री रजत मिश्रा, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेमसिंह मेहरा, प्रमुख शासन सचिव आईटी श्री अखिल अरोरा, शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री नरेश पाल गंगवार, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगा राम, जेम्स एजुकेशन के ग्रुप प्रेसीडेंट श्री अमरीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारी तथा जेम्स एजुकेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जयपुर, 14 जून 2017