- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

महन्त नारायण दास जी के देवलोकगमन पर मुख्यमंत्री की संवेदना

vasundhara raje public hearing

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जयपुर जिले में शाहपुरा स्थित त्रिवेणी धाम के महन्त पद्मश्री नारायण दास जी महाराज के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि महन्त नारायण दास जी की प्रसिद्धि भारत के सम्पूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक जगत में थी। उन्होंने सदैव मानवता के कल्याण और मानवीयता के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक समरसता को मजबूत करने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नारायण दास जी महाराज के देवलोकगमन से प्रदेश के आध्यात्मिक और समाज सेवा के क्षेत्र में रिक्तता आ गई है। उन्होंने स्व. महाराज के अनुयायियों और श्रद्धालुओं को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

जयपुर, 17 नवम्बर 2018