- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री ने राखी बांधी तो भावुक हुए पुलिस के जवान

vasundhara raje ties rakhi to policemen

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जब उनकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाले आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी तो वे सभी भावुक हो गए। श्रीमती राजे जब उनकी कलाई पर राखी बांध रही थी तो यह संदेश भी था कि वे अपने फर्ज को बखूबी निभाएं। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वे रक्षाबंधन पर 10 बहनों से राखी बंधवाएं।

श्रीमती राजे को बालग्राम, झोटवाड़ा से आई बच्चियों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने भी सभी बच्चियों के हाथ में राखी बांधी और उन्हें उपहार दिए। उन्होंने बच्चियों से बड़ी आत्मीयता से बात की, उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री को झालावाड़ के भगवानपुरा से आए भाइयों राम और श्याम ने भी राखी बांधी। श्रीमती राजे ने भी दोनो भाईयों को राखी बांधकर उन्हें उपहार दिए। मुख्यमंत्री के स्नेह से अभिभूत राम और श्याम पिछले कई सालों से रक्षाबंधन पर श्रीमती राजे को राखी बांधने आते हैं।

अखिल राजस्थान एकीकृत कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह चैधरी एवं अन्य पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री निवास पर आए आमजन को श्रीमती राजे ने राखी बांधी। इस अवसर पर विभिन्न समाजों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को भाई और बहन के असीम स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।

जयपुर, 18 अगस्त 2016