- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री से मिली गोल्ड मेडलिस्ट कचनार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से एथलेटिक्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली जयपुर की एथलीट सुश्री कचनार चौधरी ने शनिवार शाम मुलाकात की।

कोयम्बटूर में 11 नवम्बर को आयोजित 32वें जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अण्डर 18 (गर्ल्स) शॉर्टपुट इवेंट में सुश्री कचनार ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।

श्रीमती राजे ने सुश्री कचनार को नया रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जयपुर, 19 नवम्बर 216