- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

मुख्यमंत्री की गुरू पूर्णिमा पर शुभकामनाएं

Chief Minister greetings on Guru Purnima

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरू पूर्णिमा (19 जुलाई) के अवसर पर सभी गुरूजनों को शुभकमनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि माता-पिता के बाद हमारे जीवन में गुरू का महत्व सर्वविदित है। शिक्षा का संस्कार हमें अपने गुरूजनों से ही मिलता है। जो हमारे जीवन निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को शिक्षित कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए कृत संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा आदि काल से हमें सफलता का मार्ग दिखाती आ रही है। आज के पावन अवसर पर हमें अपने गुरूजनों का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए।

जयपुर, 19 जुलाई 216