- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

जयपुर ‘हैपनिंग प्लेस‘ बन गया है

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में जयपुर एक ‘हैपनिंग प्लेस‘ बन गया है। यहां की कला, संस्कृति, संगीत एवं ऐतिहासिक धरोहरों ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यूनेस्को ने इस शहर को ‘सिटी ऑफ क्राफ्ट्स‘ जबकि वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने इसे ‘क्राफ्ट्स सिटी‘ का दर्जा दिया है।

श्रीमती राजे सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में जयरंगम संस्था के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल एवं सूफी फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों ने दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी तरफ खींचा है। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के माध्यम से लोक कलाओं को एक मंच मिला है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फिल्म अभिनेता श्री परेश रावल को जयरंगम संस्था की ओर से दिया गया ‘जयरंगम नेशनल अवार्ड‘ प्रदान किया। उन्होंने श्री रावल के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि वे स्वयं भी उनकी हास्य कलाकारी की फैन हैं। उन्होंने कहा कि हास्य कलाकारों को लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने पुरस्कार के लिए श्री रावल को बधाई दी।

श्रीमती राजे ने उम्मीद जताई कि जयरंगम संस्था इसी तरह राजस्थान की कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती रहेगी।

जयपुर, 21 नवम्बर 2016