श्रीगंगानगर के लालगढ़ की इन्द्रा देवी पत्नी जगदीश के पेट में तेज दर्द हुआ है। बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में दिखाने पर पता चला कि पथरी के इलाज के साथ-साथ उनके पेट में दर्द की शिकायत है। डॉ. संदीप भाखर द्वारा उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इन्द्रा देवी ने बताया कि उनका पथरी का इलाज चल रहा है, पर दर्द से राहत है। उन्होंने बताया कि अन्य निजी अस्पताल में इलाज का खर्च 20 हजार रुपए के आसपास बताया जा रहा था, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें निरूशुल्क उपचार मिल रहा है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]श्रीगंगानगर के लालगढ़ की इन्द्रा देवी पत्नी जगदीश के पेट में तेज दर्द हुआ है
Posted By admin On In Bhamashah,Bhamashah Swasthya Bima Yojana | Comments Disabled